तैयार हो जाएँ होने जा रही Sweet Distribution प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए।

 तैयार हो जाएँ होने जा रही Sweet Distribution प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए। 

हमारे आत्मिक पिता और परमेश्वर के दास पास्टर अमृत संधू जी ने यह भविष्यवाणी का शब्द दिया है कि जिन बहनों के पास अभी तक बच्चे की आशीष नहीं  है जब वह इस स्वीट को विश्वास के साथ ग्रहण करेंगी तो परमेश्वर उनको बच्चे के साथ आशीष करेंगे।  इसलिय वह बहने खास तौर पर इस प्रार्थना सभा में शामिल हों और अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों को भी इस प्रार्थना सभा के बारे में जरूर बताएँ तांकि हर बहन जिसके बच्चा नहीं है इस प्रार्थना को ग्रहण करके बच्चे की आशीष पा सकें। हमारा विश्वास है कि परमेश्वर की हज़ूरी आपको बदल के रख देगी।

वह बांझ को घर में लड़कों की आनन्द करने वाली माता बनाता है। याह की स्तुति करो। (भजन संहिता 113 :9)

यह वही बालक है जिसके लिये मैं ने प्रार्थना की थी; और यहोवा ने मुझे मुंह मांगा वर दिया है। (1 शमूएल 1 :27)

Post a Comment

0 Comments