अमृत संधू मिन्सिट्रीज़ की तरफ से हम आपको आमंत्रित करते है विशाल क्रिसमस शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए।

 𝐆𝐄𝐓 𝐑𝐄𝐀𝐃𝐘 𝐅𝐎𝐑 𝐓𝐇𝐄 𝐆𝐑𝐀𝐍𝐃 𝐂𝐇𝐑𝐈𝐒𝐓𝐌𝐀𝐒 𝐑𝐀𝐋𝐋𝐘 

"और उस ने उन से कहा, तुम सारे जगत में जाकर सारी सृष्टि के लोगों को सुसमाचार प्रचार करो।" (मरकुस 16:15)

अमृत संधू मिन्सिट्रीज़ की तरफ से हम आपको आमंत्रित करते है 18 दिसंबर, 2023 दिन सोमवार को होने जा रही विशाल क्रिसमस शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए। जिसके द्वारा हम प्रभु यीशु मसीह जी का सुसमाचार लोगों को बतायेंगे और उसके जन्म की ख़ुशी लोगों में बाटेंगे। यह शोभा यात्रा औड़ चर्च से सुबह 10:00 बजे से शुरू कर दी जाएगी। 

तो आईए, हम इस दिन एकत्रित होकर परमेश्वर के प्रेम के सन्देश को फैलाये जैसा कि हमारे प्रभु यीशु मसीह जी ने हमें सिखाया है। हमारा विश्वास है जब आप इस विशाल क्रिसमस रैली का हिस्सा बनेंगें तो आपकी जिंदगियां सामान्य नहीं रहेंगी और परमेश्वर का अद्भुत आनंद, उसकी आशीषें आपका हिस्सा होंगें।परमेश्वर आपको आशीषित करें। 

दिन :- सोमवार

तिथि :- 18 दिसंबर, 2023 

स्थान :- द चर्च ऑफ़ साल्वेशन हीलिंग एंड प्रोफेसी (औड़ चर्च ) - गाँव औड़ , राहों रोड , नज़दीक, एस.जी.एस स्कूल जिला नवांशहर ( पंजाब )

"अधिक जानकारी के लिए आप हमारे चर्च के हेल्प लाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है": -

01823 – 527777

Post a Comment

0 Comments