𝐒𝐏𝐄𝐂𝐈𝐀𝐋 𝐀𝐍𝐍𝐎𝐔𝐍𝐂𝐄𝐌𝐄𝐍𝐓
"यीशु ने उस से कहा; चला जा, तेरे विश्वास ने तुझे चंगा कर दिया है: और वह तुरन्त देखने लगा, और मार्ग में उसके पीछे हो लिया॥" (मरकुस 10:52)
अगर आप बीमारी, दुःख, परेशानी, पाप, व्यभिचार में है या अन्य किसी गंभीर विषय के लिए ले हैंड (Lay hand) प्रार्थना करवाना चाहते है तो आपको यह जानकर खुशी होगी की पास्टर अमृत संधू जी और पास्टर अर्चना संधू जी हर बुधवार और रविवार की प्रार्थना सभा में आपके आपात (emergency) प्रार्थना विषयो के लिए हाथ रखकर प्रार्थना करेंगे।
बाईबल हमें स्पष्ट करती है कि विश्वास करने वाले के लिए सब कुछ हो सकता है। तो मायने नहीं रखता कि आपकी समस्या कितनी बड़ी है, अगर आपका विश्वास बड़ा है तो आपके लिए सब कुछ हो सकता है।
अगर आप भी अपने emergency विषयों के लिए ले हैंड प्रार्थना करवाना चाहते हैं या इसके बारे में कोई जानकारी लेना चाहते हैं तो चर्च हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करके अपना वाइट कार्ड बनवा सकते हैं। - 𝟎𝟏𝟖𝟐𝟑 -𝟓𝟐𝟕𝟕𝟕𝟕
0 Comments
God Bless you