𝐆𝐎𝐒𝐏𝐄𝐋 𝐎𝐅 𝐋𝐎𝐑𝐃 𝐉𝐄𝐒𝐔𝐒 𝐂𝐇𝐑𝐈𝐒𝐓 𝐈𝐍 𝐆𝐀𝐑𝐇𝐒𝐇𝐀𝐍𝐊𝐀𝐑.

 𝐆𝐄𝐓 𝐑𝐄𝐀𝐃𝐘 𝐅𝐎𝐑 𝐆𝐎𝐎𝐃 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝐈𝐍 𝐆𝐀𝐑𝐇𝐒𝐇𝐀𝐍𝐊𝐀𝐑 𝐎𝐍 𝟐𝟖 𝐉𝐔𝐍𝐄 𝟐𝟎𝟐𝟒

 𝐆𝐎𝐒𝐏𝐄𝐋 𝐎𝐅 𝐋𝐎𝐑𝐃 𝐉𝐄𝐒𝐔𝐒 𝐂𝐇𝐑𝐈𝐒𝐓 𝐈𝐍 𝐆𝐀𝐑𝐇𝐒𝐇𝐀𝐍𝐊𝐀𝐑 

और भीड़ पर भीड़ लंगड़ों, अन्धों, गूंगों, टुंड़ों, और बहुत औरों को लेकर पास आए; और उन्हें उस के पांवों पर डाल दिया, और उस ने उन्हें चंगा किया। (मत्ती 15:30)

हम आप सभी को 28 जून 2024 दिन शुक्रवार को गढ़शंकर में होने जा रही खास प्रार्थना सभा में सादर आमंत्रित करते हैं। जिसमे परमेश्वर के दास पास्टर अमृत संधू जी परमेश्वर के वचन का प्रचार करेंगे और दुखियों, बीमारों के लिए विशेष प्रार्थना करेंगे।

"आपके जीवन में दुःख और बीमारियां इसलिए हैं क्योंकि आप परमेश्वर से दूर हैं । इस प्रार्थना सभा में आएं और परमेश्वर का वचन सुन कर परमेश्वर से मेल मिलाप के द्वारा अपने दुखों और बिमारियों से छुटकारा पाएं। 

मायने नहीं रखता कि आपकी बीमारी कितनी बड़ी या फिर आप किस बोझ के नीचे दबे हुए है, जब आप परमेश्वर की हजूरी में आयेंगे तो हमारा विश्वास हैं की परमेश्वर का आत्मा आपको छुएगा और आप निश्चय ही अपनी बीमारी से शिफा पाएंगे। 

"हमारा विश्वास है कि आप परमेश्वर की हज़ूरी से आशीषित हुए बिना वापिस नहीं जाएंगे।

हम परमेश्वर की पवित्र और जीवित उपस्थिति में मिलेंगें। 

दिनांक:- 28 जून 2024 (शुक्रवार)

समय: - शाम 6:00 से रात 10:00 बजे तक 

स्थान: - एम एंड पी रिज़ॉर्ट गढ़शंकर, ढेगम, बंगा रोड (पंजाब)

"अधिक जानकारी के लिए आप हमारे चर्च के हेल्प लाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है": -

01823 – 527777

Post a Comment

0 Comments