विश्वास और सामर्थ के बड़े-बड़े काम - Amrit Sandhu Ministry

 ✝ 𝐆𝐄𝐓 𝐑𝐄𝐀𝐃𝐘 𝐅𝐎𝐑 𝐖𝐄𝐃𝐍𝐄𝐒𝐃𝐀𝐘 𝐌𝐄𝐄𝐓𝐈𝐍𝐆 𝐈𝐍 𝐋𝐔𝐃𝐇𝐈𝐀𝐍𝐀 - “विश्वास और सामर्थ के बड़े-बड़े काम” | 𝟐𝟐-𝟏𝟎-𝟐𝟎𝟐𝟓 🔥 𝐅𝐀𝐒𝐓𝐈𝐍𝐆 𝐏𝐑𝐀𝐘𝐄𝐑 𝐃𝐀𝐘 - 𝟏𝟎

यीशु ने उत्तर दिया, 'जो मनुष्य के लिए असंभव है, वह परमेश्वर के लिए संभव है। ~ लूका 18:27

हम आपको आमंत्रित करते हैं “विश्वास और सामर्थ के बड़े-बड़े काम” – लुधियाना प्रार्थना सभा में। यह समय होगा जब आप विश्वास के द्वारा अपने जीवन में परमेश्वर के अद्भुत कार्यों को होते हुए देखेंगे।

इस प्रार्थना सभा में हम परमेश्वर के दास पास्टर अमृत संधू जी द्वारा गहरे वचन के भेद को समझेगे। साथ ही, हम, भाई अक्षय मैथ्यू जी (Brother Akshay Mathews Ji) और औड़ चर्च की पूरी वर्शिप टीम के साथ मिलकर परमेश्वर की स्तुति और आराधना करेंगे।

हमारा विश्वास है कि जैसे आपने पिछली लुधियाना प्रार्थना सभाओं में बड़े और चमत्कारी कार्य होते देखे हैं, वैसे ही इस सभा में भी परमेश्वर का आत्मा अद्भुत रीति से कार्य करेगा। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में परमेश्वर का सामर्थ और चमत्कार प्रगट होगा, और आपका जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा।

आइए, इस अद्भुत आराधना और चमत्कारिक अनुभव का हिस्सा बनें और यीशु मसीह के सामर्थ के बड़े-बड़े कामों को देखें। 🙌

हम परमेश्वर की जीवित और पवित्र उपस्थिति में मिलेंगे।

तिथि - 22 अक्टूबर 2025, बुधवार।

🕕 समय - शाम 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक।

📍 स्थान - गुरु नानक देव भवन ऑडिटोरियम, फिरोजपुर रोड, भारत नगर चौक के पास, लुधियाना

गुरु नानक देव भवन ऑडिटोरियम, लुधियाना बस स्टैंड से 2 km की दूरी पर है।

Address - Guru Nanak Dev Bhawan Auditorium Ludhiana, Near Bharat Nagar Chowk, Ludhiana

"अधिक जानकारी के लिए आप हमारे चर्च के हेल्प लाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है": -

01823 – 527777

Post a Comment

0 Comments