बाइबल जरूर पढ़ें

 व्यक्तिगत प्रार्थना करने के तुरंत बाद बाइबल जरूर पढ़ें क्योंकि उस समय पवित्र आत्मा गहरे प्रकाशनों को जाहिर करता है और जब आप प्रकाशन की बातों को अपने दैनिक जीवन में उपयोग करके चलते हैं तो हर हिस्से में उन्नति को देखते हैं।वचन पढ़ने बैठते समय मन और शरीर के विरोध को शब्दों से डांटें।




हर रोज नया नियम (मत्ती से प्रकाशितवाक्य तक) पढ़ना शुरु करें।जो वचन आपको मिलता जाए उस वचन का भेद जो आपको प्राप्त हो, उसे लेकर प्रार्थना करें।आपकी आत्मिक आँखें खुलेंगी, ज्ञान ,बुद्धि, समझ में बढ़ेंगे, अगुवाई, आशीषों को प्राप्त करेंगे। स्वप्नों और दर्शनों के द्वारा परमेश्वर आपसे बात करेंगे। आप सामर्थ्य से भरकर परमेश्वर के राज्य का प्रचार करेंगे क्योंकि आप सब सुसमाचार प्रचारक है।

Post a Comment

0 Comments